अपने जिस्म से बाहर निकलकर
भटकता हुआ
मैं आकाश में परिंदों से भी आगे
निकल गया था उस शाम ।
उसकी आँखों में उभर आयी थीं
प्राचीन गुफाओं में उकेरी गयी
अध -मिटी
आदिम आकृतियाँ
जिनके मायने को लेकर
मैं पूरी तरह आश्वस्त न था ।
उस दिन का उसका हर चुम्बन आ-आ
कर टकराता रहा मुझसे
और फिर
मेरी ख़ामोशी को सजीव करता हुआ उतरता गया मुझमे।
फुदकती रही सारी रात मेरी सासों में एक नन्ही गौरैया
मैं तैरता रहा हवा में हर पीड़ा का बोझ नीचे छोड़कर ।
उसकी आँखों को पढ़ने के बाद
देर तक कुछ और नहीं पढ़ा जा
सकता था ।